0 votes
in General Knowledge by (82.6k points)
What Is Best Mohabbat Shayari

2 Answers

0 votes
by (82.6k points)
 
Best answer
Best Mohabbat Shayari For Instagram :

मेरी मोहब्बत का

बस इतना सा फ़साना है

एक मेरा दिल है और

उसमें तुम्हे बसाना है..!



देख कर मुझको दूर से ही

वो मुस्कुराने लगे अब तो वो

भी हमसे इश्क फरमाने लगे..!



मुझे अब जरूरत नही

किसी और के इश्क की

तुम्हारी यादे मुझे

इस कदर सताती है..!



कौन कहता है की अलग अलग रहते है हम और तुम,

हमारी यादो के सफर मे हमसफर हो तुम,

ज़िन्दगी से बेखबर है हम,

हमारे दिल मे बसी इस कदर हो तुम..!!



आज फिर से हवाओं ने रुख बदला है,

आज फिर से फ़िज़ाओं में रंग ढला है,

मेरे दिल को हमेशा हो रहा है एहसास,

शायद किसी से इकरार होने वाला है..!!



चाहत का दामन कभी ना छूटे,

आप हमसे हम आपसे कभी ना रूठे,

इस कदर निभाये अपने प्यार को हम,

धड़कने खामोश हो जायें पर,

ये रिश्ता कभी ना टूटे..!!



तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं,

मगर मुझे लोग आज भी तेरी कसम देकर मना लेते है..!!



नहीं हो सकती ये मोहब्बत तेरे सिवा किसी और से,

बस इतनी सी बात है और तुम हो की समझते नहीं..!!



कभी किसी से प्यार मत करना,

हो जाये तो इंकार मत करना,

चल सके तो चलना उसकी राहों में,

वरना यूँही किसी की ज़िंदगी खराब मत करना..!!



जली को आग व बुझी को राख कहते हैं,

जब दो प्रेमी घुल मिल जाये,

तो उसे मोहब्बत की शुरुआत कहते हैं..!!



नाम ऐ मोहब्बत से खुशबु ऐ वफ़ा आती है,

मेरे दिल से तेरी धड़कन की सदा आती है,

जब भी करते हो याद हमें दिल से,

यूँ लगता है जैसे जन्नत से हवा आती है..!!

अनजाने वो पास मेरे जब आती है,

दिल की धड़कन बढ़ जाती है,

जाने! कैसे लोग मोहब्बत करते हैं,

दिल कहता है होती है हो जाती है..!!



अपने होठों पर सजा कर तुझे मैं,

तेरे ही गीत गाना चाहता हूँ,

जल कर बुझ जाना हमारी किस्मत में सही,

बस एक बार रोशन होना चाहता हूँ..!!



मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा,

किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे, जो मौत तक वफा करे..!!



तेरी एक हसीं पे ये दिल कुर्बान कर जाऊं,

ऐतबार ना हो अगर तो तेरा दिल चुरा ले जाऊँ,

ना बहने दूँ कभी इन आँखों से आंसू,

तू कहे तो तेरे सारे सितम सह जाऊं..!!



मोहब्बत के अंजाम से डर रहे हैं,

निगाहों में अपनी खून भर रहें हैं,

मेरी जान को ले उड़ा है कोई,

और हम यही बैठे हुए शेर ओ शायरी कर रहे हैं..!!



इस कदर हद से ज़्यादा प्यार किया है मैंने,

इंतज़ार की हद तक इंतज़ार किया है मैंने,

कहने को कुछ भी कहें ये जहां वाले,

पर सिर्फ तुझ पर ही ऐतबार किया है मैंने..!!



सांवला रंग तेरा बेहतरीन लगता है,

नज़र को ये तेरा नज़ारा हसीन लगता है,

आते हो जब बाँहों में सिमट कर,

तो सारा आलम रंगीन लगता है..!!



हसीन पलों को याद कर रहे थे,

सितारों से आपकी बात कर रहे थें,

दिल को बड़ा सुकून मिला ये जानकार की,

आप भी मुझे याद कर रहे थे..!!



अगर चाहो किसी को पूरी शिद्दत से

तो कायनात भी झुकती है

सच्ची मोहब्बत के आगे

जमाने की कहां चलती है..!



इश्क मेरा मुकम्मल नही है

मगर आज भी तुमसे

मोहब्बत बेइंतहा है..!



मोहब्बत तो की थी हमने लेकिन

यह सोच कर भुला दिया कि

अभी घर की जिम्मेदारी बहुत है..!



मेरे इश्क के रंग में वो

खूबसूरत सा लगने लगा

मेरी सांसो में वो

खुशबू सा महकने लगा..!



ऐ खुदा मोहब्बत में बस

इतना मुकाम हासिल हो जाए

एक-एक गम उनका

बस मेरे ना हो जाए..!



मोहब्बत में तुमने

एक नई दास्तान लिख दी

प्यार किसी और से और जिंदगी

किसी और के नाम कर दी..!



मुझे अब जरूरत नही किसी और के इश्क की

तुम्हारी यादे मुझे इस कदर सताती है..!



यही तो खूबसूरत प्यार का नाता है,

जो बिना किसी शर्त के जिया जाता है,

रहे दूरियां दरमियान तो क्या हुआ,

प्यार तो हर पल दिल में बसाया जाता है..!!



मेरी दीवानगी को गलत ना समझना,

मैंने चाहा है तुम्हें हद से बढ़कर,

मेरी ज़िंदगी से कभी दूर ना जाना,

मैंने पाया है तुम्हें किस्मत की लकीरों से लड़कर..!!



तुम्हें देखते हैं तो दिल में ऐसी दस्तक होती है,

जैसे सागर में लहरों की हलचल होती है,

सोचा था कभी तुम्हें बता ना पाएंगे,

इन आँखों में तुम्हारी सूरत हर पल होती है..!!



जहर से अधिक खतरनाक हैं यह प्यार,

जो भी चख ले मर मर के जीता है,

उतर जाते है दिल मे कुछ लोग इस कदर,

उनको निकालो तो जान निकल जाती है..!!



कदमों की दूरी से दिलो के फासले नहीं बढ़ते,

दूर होने से एहसास नहीं मरते,

कुछ कदमों का फासला ही सहीं हमारे बीच,

लेकिन ऐसा कोई पल नहीं जब हम आपको याद नहीं करते।



मैं दरिया नही साहिल हूं

मुझमें ठहराव बाकी है

तुम दोबारा आए या ना आए

तुम आए थे मेरे लिए यही काफी है..!



जो छुपाए ना छुपे यही वह जंग है

यह इश्क है साहब इसके हजारो रंग है..!



तुम्हारी इश्क की खुशबू

मेरी सांसो में बसती है

तुम्हारी चाहत से ही मेरे

दिल की धड़कन चलती है..!
0 votes
by (82.6k points)
Mohabbat Shayari in English
Mohabbat Nam Hai Jiska
Wo Aisi Qaid Hai Yaron.
Ki Umren Beet Jati Hain
Saja Poori Nahin Hoti.
मोहब्बत नाम है जिसका
वो ऐसी क़ैद है यारों.
की उम्रें बीत जाती हैं
सजा पूरी नहीं होती.

Intezzaar Bas Wohi Kar Sakta Hai,
Jiski Mohabbat Sacchi Ho..!!
इंतेज़ार बस वही कर सकता है,
जिसकी मोहब्बत सच्ची हो..!!

Mohabbat rang lati hai
Jab dil se dil milte hain
Mushkil toh yeh hai,
Ki dil badi mushkil se milte hai.
मोहब्बत रंग लाती है
जब दिल से दिल मिलते हैं
मुश्किल तो यह है,
की दिल बड़ी मुश्किल से मिलते है.
Welcome to the Answerine , a great place to find, read and share your favorite questions and answers.
...